रांची ब्यूरो
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार सभी राज्यों को कोरोना संकट में आर्थिक और मेडिकल संसाधनों के रूप में हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। लॉक डाउन के प्रारंभ में ही 273 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त ज़िलों के लिये आवंटित मिनरल फंड को भी कोरोना मद में खर्च की छूट दी गई। गरीबों के जनधन खाते सहित किसानों के खाते में सम्मान निधि को भेजा गया।
उन्होंने कहा कि सभी गरीबों के लिये जन वितरण प्रणाली द्वारा तीन माह के लिये एकमुश्त अनाजों का आवंटन किया गया, जिसका समुचित वितरण भी राज्य सरकार सुनिश्चित नहीं करा सकी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिये कि उन्होंने राज्य के खजाने से कितने खर्च किये? मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक पारदर्शिता राज्य के लिये नितांत आवश्यक हैं। राज्य सरकार आर्थिक पैकेज के नाम पर अपनी नाकामियों को छिपाना चाहती है।