PATNA: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इस मौके पर जहां देश के संसद में उन्हे श्रद्धांजलि दी जा रही है वही बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय समारोह में शामिल होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला।
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि “जिस प्रकार से देश के विकास के लिए लोगों ने काम किया वह यादगार बन गया। जो कुछ भी हमारा अपना अनुभव है, जो सांसद के रूप में हमने उनकी बातों को सुना है और बाद में हम लोगों के साथ हो गए और जो सरकार बनी जिस तरह से पूरे देश में काम हुआ विकास का हम कभी नहीं भूल सकते।”
अटल बिहारी बाजपेयी के प्रति अपनापन का भाव दिखाते हुए सीएम ने यह भी कहा कि “कितना वह मानते थे हमको। भारत सरकार में रहते हुए अटल जी ने मुझे तीन तरह के विभागों को सौंपा और एक-एक तरह से जो काम हमसे करवाया और जो कुछ भी प्रस्ताव रहता था हमारा उसको वह मानते थे। कितना ज्यादा प्रेम के साथ सब कुछ कर आते थे। उनके प्रति जो श्रद्धा का हमारा भाव है, और जिस तरह से वह मानते थे, उसको हम कभी जीवन में नहीं भूल सकते हैं। इसीलिए हम लोगों ने उनके जन्मदिवस पर सरकारी समारोह का निर्णय लिया।”
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट