PATNA CITY : राज्य निर्वाचन आयोग दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर पटना नगर निगम चुनाव के मतदान की तिथि 28 दिसंबर में कोई परिवर्तन नहीं करेगा। यह जानकारी आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) को भेजे पत्र में कही है। दरअसल, दशमेश पिता का प्रकाश पर्व 27 से 29 दिसंबर को मनाया जाना है। इस संबंध में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने छह दिसंबर को पत्रांक 2697 के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को पत्र भेजा था।
इसमें आग्रह किया गया था कि, 28 दिसंबर को पटना नगर निगम के होने वाले चुनाव को लेकर मतदान होना है। उसी 28 दिसंबर को तख्तश्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी के द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा बड़ी संगत, गायघाट से भव्य नगर कीर्तन निकलेगा, जो अशोक राजपथ से होता हुआ तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा। ऐसे में विधि-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के साथ ही मतदान के दौरान दोनों को साथ-साथ करना चुनौती होगा।
इस पत्र के जवाब में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने 9 दिसंबर को पत्रांक ननि50-128/22 5909 के द्वारा कहा है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243यू के आलोक में पूर्व निर्धारित तिथियों पर दिसंबर, 2022 में चुनाव कराना बेहद जरूरी है। अतः अनुरोध है कि दशमेश पिता के प्रकाश पर्व की अवधि में बाहर से आए सिख श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके यातायात, आवासन आदि के संदर्भ में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
जाहिर है ऐसे में पटना नगर निगम के 28 दिसंबर को होने वाले मतदान को राज्य निर्वाचन आयोग आगे-पीछे करने के मूड में बिल्कुल नहीं है। अब जिला प्रशासन के स्तर पर नगर कीर्तन को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था या रूट बनाया जा सकेगा। विदित हो कि दशमेश पिता के मनाए जाने वाले 355वां प्रकाश पर्व इसी साल जनवरी में मनाया गया था। मगर कोरोना के कारण ऐन वक्त पर नगर कीर्तन निकाले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस बार नगर निगम का मतदान नगर कीर्तन में रोड़ा बना है।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट