द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार दिवस को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज प्रेसवार्ता की. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत मिश्रा और सदस्य मनीष कुमार वर्मा भी मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि बिहार दिवस पर प्राधिकरण के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. बिहार 36 स्टॉल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लगाए हैं. बता दें कि हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आगे कहा कि बड़ो से लेकर बच्चों तक को आपदा से बचाव को लेकर जानकारी दी जाएगी. रोड दुर्घटना को रोकने हेतु जागरुकता सेंटर बनाया गया है. फायर सेफ्टी की जानकारी हेतु स्पेशल स्टॉल लगाए गए हैं. मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी जाएगी. आपदा विभाग ट्रांसजेंडर समाज के लोगों की जानकारी देंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट