द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज प्रदेश कांग्रेस की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा मौजूद थे. केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने किसानों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों के हक मार रही है. देश के किसान इस लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. देश के किसानों की बात उठाने को लेकर कांग्रेस कार्य कर रही है. कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस विषय को लेकर गंभीर हैं. महात्मा गांधी ने भी अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत बिहार से की थी.
उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी बिहार में किसानों के लिए भी किसान सत्याग्रह यात्रा की है. किसान सत्याग्रह यात्रा सफल रहा. इस यात्रा में लोगों की भागीदारी हुई. बिहार के किसानों ने किसान सत्याग्रह यात्रा में सम्मिलित होकर अपना सहयोग दिया. बिहार में किसानों की उपज की सही कीमत नहीं मिलती है. बिहार में गन्ना किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. 400 प्रति क्विंटल किसानों को गन्ना का मूल्य मिल रहा है. हर साल खाद उर्वरक बीज में पैसे बढ़ रहे हैं. मगर बिहार के गन्ना किसानों को चार सालों से कीमत नहीं बढ़ी है. बिहार में किसानों की कमर टूट रही है. जो उत्पादन हो रहा है उसका मूल्य नहीं मिल रहा है.
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बिहार में 25 सौ करोड़ का नुकसान किसानों का हुआ है. किसानों से जो खरीद का लक्ष्य था उसे पूरा नहीं किया जाता. बिहार में एक किसान के परिवार का आय एक दिन में 125 रुपए के करीब है. बिहार में बेरोजगारी का आलम बड़े स्तर पर है. बिहार में हर दूसरा आदमी बेरोजगार है. बिहार सरकार के पास किसानों के लिए समय नहीं है. बिहार की सरकार किसानों के विकास के प्रति सोच नहीं रखती. बिहार में फूड प्रोसेसिंग का बड़ा केंद्र बन सकता है. पांच फूड प्रोसेसिंग केंद्र भी बिहार में नहीं है.
भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार में मजदूरों को एक रुपए प्रतिदिन मिलता है. महात्मा गांधी ने जहां से सत्याग्रह की शुरुआत की उस स्थान के हालात ठीक नहीं है. क्षेत्र में विकास की जरूरत है. सड़कों का हाल सही नहीं है. बिहार में घर नल जल योजना में 100 करोड़ रुपए खर्च हो गए. मगर कई जगहों पर अभी भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई है. अधूरा निर्माण कार्य इस योजना के तहत किया गया है. कांग्रेस के नेताओं की टीम बनाई जाएगी.
चरण दास ने कहा कि किसान सत्याग्रह यात्रा जहां-जहां जा रही है वहां पर यह टीम जाएगी. वहां पर कार्यक्रम का फॉलोअप करेगी. क्षेत्र में पार्टी की विकास को लेकर काम करेगी. दूसरे चरण की यात्रा 14 जिलों में शुरू की जाएगी. 15 मार्च तक किसान सत्याग्रह यात्रा बिहार में खत्म कर दी जाएगी. राम जी 14 साल के लिए वनवास गए थे. आम लोगों के हित में काम किया. वनवास की अवधि में राम के नाम को बेचने वाले ऐसा काम क्यों नहीं करते हैं. किसानों के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है. वह रावण जैसा चरित्र वाला व्यक्ति कर रहा है. भारत सरकार किसानों की मांग को अपने अहम से ना जोड़ें. अभी तक तिरंगा को अपमानित करने वाला क्यों नहीं पकड़ा गया. लाल किला पर तिरंगा का अपमान किया उसे सरकार क्यों नहीं पकड़ रही है. तिरंगा का सुरक्षा नहीं कर सकने वाले 56 इंच का सीना दिखाते हैं. तिरंगा का अपमान में किसानों को जोड़ने का काम किया जा रहा है.
किसानों आंदोलन में बाहरी देशों से साजिश के बात पर भक्त चरण दास ने कहा कि कोई एक ट्वीट से साजिश का आरोप नहीं लगाया जा सकता. बिहार में भी कांग्रेस किसानों का समर्थन करेगी. दो-तीन महीनों में किसान नेता सामने आएंगे और बिहार बंद होगा. किसानों की समस्या पर बिहार के कांग्रेस नेताओं ने कई जगह पर अपना दुख जाहिर किया है. मेरी यात्रा में ऐसे नेताओं से मुलाकात हुई है. मगर उनको जब समझाया तब वह समझ गए और कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट