PATNA: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने महात्मा गाँधी जी के पोते एवं तुषार अरुण गाँधी के पिता मणिलाल गाँधी जी के निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि यह एक बड़ी क्षति है। वे गाँधी जी के विरासत थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं अपनें श्री चरणों में जगह दे।
बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, पूर्व बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता निर्मल वर्मा, सोशल मीडिया के चेयरमैन सौरभ सिन्हा ने भी तुषार गाँधी के पिता मणिलाल गाँधी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि हमारी संवेदनायें उनके एवं उनके परिवार के साथ है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट