रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर सहदेव एवं डॉ. राजेश गुप्ता छोटू के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्म जयंती पर बापू वाटिका में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित की एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. तत्पश्चात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज के ऐतिहासिक दिन पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, चौपट होती अर्थव्यवस्था व केंद्र सरकार की अन्य जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत जन जागरण अभियान शुरुआत की. बरसों पुरानी परंपरा के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया. जिसमें भारी बारिश के बीच भी आम लोगों ने नुक्कड़ नाटक को देखा. नुक्कड़ नाटक में स्थानीय कलाकारों ने ‘जागो जनता जागो’ थीम पर बढ़ती रसोई गैस की कीमत, खाने पीने की वस्तुओं में बेइंतहा इजाफा से गृहणियों का बिगड़ता बजट, पारिवारिक कलह, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानियों का चित्रण किया गया.
नाटक के उपरांत बढ़ती महंगाई को लेकर पोस्टर भी लॉंच किया गया. जिसमें कहा गया है कि क्या आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतें आपकी जेब खाली कर रही हैं? क्या रसोई की जरूरी चीजों की महंगाई ने आपके घर की बजट बिगाड़ दी है. क्या आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतें आपकी जेब खाली कर रही है. क्या आप की आमदनी कम और घर का खर्चा बढ़ रहा है. क्या डीजल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें आपको गाड़ी चलाने के लिए सोचने पर मजबूर कर रही हैं. क्या आपकी नौकरी जाने का कारण मोदी नॉमिक्स है, क्या अब भी पेट्रोल डीजल की कीमत सौ के आसपास नहीं है.
जनजागरण अभियान के मौके पर वरीष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि 108 रुपए पेट्रोल की कीमत में पांच रुपए घटाकर देश को मूर्ख बनाने वाली भाजपा, रसोई गैस की कीमत 440 रुपए से बढ़ाकर 1020 रुपए वसूलने वाले प्रधानमंत्री की पोल खुल चुकी है. खाने पीने की हर सामान की बढ़ती कीमतों ने जनता का जीना दुस्सवार कर दिया है. आलोक दूबे ने कहा कि अगर पिछले एक साल के खाने पकाने की आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को देखें तो गेहूं में 26.31 फीसदी सरसों तेल में 36.42 फीसदी, सोया तेल 43.75 फीसदी, सूरजमुखी तेल 27.5 फीसदी, पाम तेल 29.24 फीसदी और टमाटर में 28.26 फीसदी की बढ़ोतरी है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन से जुड़कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करें.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की बर्बादी, तेजी से गहराती मंदी, पिछले सात वर्षों के दौरान बढ़ती बेरोजगारी ने पूरे देश को गर्त्त में धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई और रोजमर्रा की जरुरत के समानों की बढ़ती कीमतों ने जहां लोगों का जीना दूभर कर दिया है. वहीं उनका रोजी रोजगार खत्म होता जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए राष्ट्रव्यापी आंदोलन के मातहत केंद्र सरकार को अपने जनविरोधी निर्णयों को वापस लेने के लिए मजबूर करेगी.
जनजागरण अभियान के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार सुनिश्चित करने वाली केंद्र सरकार का वादा पूरा करना तो दूर उल्टे इस पूरे कोरोना काल के दौरान 25 करोड़ युवाओं का रोजगार छीनने का काम किया है. आज युवाओं के समक्ष पढ़-लिख कर भी दर-दर की ठोकरें खाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. बेरोजगारी ने इस देश के युवाओं की कमर तोड़ कर रख दी है. 15 दिन चलने वाले कांग्रेस के राष्टव्यापी आंदोलन के तहत राजभर के युवाओं को पार्टी जोड़ने का काम करेगी. आज के जनजागरण कार्यक्रम में बबलू बर्मा, संजय सोनी, फलक फातिमा, अंशुमन, नेहा कुमारी, मोनिका कुमारी, भावना छेत्री, प्रिंस तिवारी, रोहित कुमार, संजय कुमार, विनोद कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, अभिषेक साहू और संजीत प्रसाद के साथ रंगमंच के नाट्य कलाकार भी मौजूद थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट