रांची : मंत्री आलमगीर आलम को पश्चिम बंगाल के प्रभार बनाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने उनके आवास पर जाकर बधाई दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पश्चिम बंगाल इलेक्शन कैंपेन मैनेजमेंट के लिए तीन सदस्यीय समिति में कांग्रेस विधायक दल के नेता सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को शामिल किए जाने पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने उन्हें बधाई दी है.
प्रदेश प्रवक्ताओं ने आज रांची में आलमगीर आलम से मुलाकात कर उन्हें बुके देकर इस नई जिम्मेवारी के लिए बधाई दी. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आलमगीर आलम की पकड़ बांग्लाभाषा पर भी मजबूत है और इसका फायदा वे पश्चिम बंगाल चुनाव में पार्टी को दिला पाएंगे. प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि आलमगीर आलम की छवि पार्टी के लिए समर्पित नेताओं में रही है, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर वे खरा उतरने में सफल होंगे.
प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम पार्टी की पहचान देश में एक बड़े चेहरा के रूप में होती है और पाकुड़ से सटे पश्चिम बंगाल के विभिन्न मुस्लिम अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भी वे लगातार भ्रमण करते है और उस इलाके राजनीतिक, सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में भी उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध है. प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि आलमगीर आलम झारखंड ही नहीं, बल्कि बांग्लाभाषी होने के कारण पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में भी खासे लोकप्रिय है.
आलमगीर आलम ने अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि जिस विश्वास और उम्मीद के साथ उन्होंने बंगाल में चुनाव संपन्न करने की जिम्मेदारी दी मैं उस उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा, सीमावर्ती क्षेत्रों से लगे होने के कारण वहां की सभ्यता और संस्कृति से मैं भली-भांति अवगत हूं.
गौरी रानी की रिपोर्ट