रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने आज रांची के जगन्नाथपुर थाना के सामने स्थित राजीव गांधी वरिष्ठ नागरिक उद्यान परिसर में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन के मौके पर डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि दो से ढ़ाई महीने में यह प्रतिमा बनकर तैयार हो जाएगी. इस मौके पर पूर्व मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव तथा राजेश गुप्ता छोटू ने नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर आधारशिला रखी.
डॉ. रामेश्वर उरांव ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजीव गांधी के नाम पर रांची में कोई धरोहर नहीं था. इस कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान 20 अगस्त 2021 को उन्होंने राजीव गांधी वरीष्ठ नागरीक उद्यान्न राज्यवासियों को समर्पित किया था. उसी वक्त यह वायदा किया गया था कि यहां राजीव गांधी की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. इस दिशा में आज भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया और एक अच्छे मूर्तिकार से जल्द से जल्द प्रतिमा बनवा कर यहां स्थापित कर दी जाएगी. इस बाबत उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भले ही मीडिया में बड़ी-बड़ी बातें कर लें, लेकिन सभी को पता है कि पेड़ बड़ा हुआ है, तो बीज किसने लगाया था, बीज लगाने वाले को लोग हमेशा याद रखते हैं. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही 21वीं सदी में भारत को दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल करने की बुनियाद रखी और आधुनिक भारत तथा आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद भी राजीव गांधी ने ही रखी. संचार क्रांति और सूचना क्रांति के माध्यम से देश के युवाओं को पूरी दुनिया में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया.
उन्होंने कहा कि एचईसी समेत अन्य लोक उपक्रमों को केंद्र सरकार बेच कर अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहती हैं. इस संबंध में राहुल गांधी ने भी संसद में विरोध दर्ज कराया है, एचईसी कैसे बचे. इसके लिए राज्य सरकार भी सभी आवश्यक सहयोग के लिए तैयार हैं. उरांव ने कहा एसटी कमीशन के चेयरमैन रहने के दौरान उन्होंने एचईसी का दौरा किया था और उस समय की तत्कालीन सीएमडी अभिजीत घोष से भी बात की थी. विस्थापित 32 गांव का भी दौरा किया था और उन्होंने महसूस किया था कि एचईसी के वजह से देश आगे बढ़ा है. आज इसकी हिफाजत की जरूरत है. इस जिम्मेदारी से केंद्र सरकार भागना चाहती है और इसको बेचना चाहती है जो होने नहीं दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार जनहित के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. इस दौरान 15 लाख लोगों को राशन कार्ड दिया गया, गरीबों को वस्त्र दिया गया और 13 लाख लोगों को यूनिवर्सल पेंशन योजना का लाभ देने वाली भी देशभर में झारखंड की एकमात्र राज्य होगा. नियुक्तियों के संबंध में डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि नियमावली नहीं बनने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया में बाधा हो रही थी, लेकिन अब सारी बाधाओं को दूर कर राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आने वाले समय में हजारों लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी. राजीव गांधी प्रतिमा शिलान्यास कार्यक्रम में अभिषेक साहू, संजीत यादव, गोपाल झा, संजय कुमार, विवेक यादव, कैलाश मुखोपाध्याय, दिलीप कुमार, कुमुद रंजन एवं काफी संख्या में एचईसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट