रांची : झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभ-अवसर पर प्राचीन श्रीराम मंदिर, चुटिया में आरती कर प्रसाद स्वरूप खीर बांटे. इस मौके पर जायसवाल ने भगवान शिव एवं विष्णु का विशेष अनुष्ठान कर राज्यवासियों की खुशहाली, समृद्धि एवं कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना किया.
प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार सबसे पवित्र महीना कार्तिक माह को माना जाता है. इसे त्रिपुरी पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध भगवान शिव ने किया था. इस पवित्र दिन कृतिका नक्षत्र पड़ता है. कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार पूरे भारतवर्ष में बेहद होर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसका धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्नान करना भी बेहद शुभ होता है. कार्तिक पूर्णिमा को देव दिवाली, देवताओं और देवी के लिए दीवाली के रूप में भी मनाया जाता है.
जायसवाल ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है, यह त्योहार देश की बहुधार्मिक संस्कृति की एकजुटता को प्रदर्शित करता हैं. इस पवित्र व्रत को करने पर श्रद्धालुओं के कष्टों का निवारण करते हुए उनके सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति हो जाती है. इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल सिंह, राहुल राय, गोपी कृष्ण अग्रवाल, अमरजीत सिंह, मोनू सिंह, राजीव चैरसिया, गौरव आनंद, पुनीत कुमार, अजय सिंह बाबूलाल ठाकुर और साहिल कुमार आदि शामिल थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट