रांची : राजधानी रांची में चार साल पहले पूर्व हुए नोटबंदी को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आज विश्वासघात दिवस मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर काला बिल्ला लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी से पूरा देश तबाह हुआ है. वह एक वैधानिक लूट था. आज जो बेरोजगारी की समस्या है वह नोटबंदी का ही देन है.
गौरी रानी की रिपोर्ट