जमुई (चकाई) : वैश्विक महामारी कोरोना से जंग के बीच जारी लॉकडाउन में भी जिला के छह हजार नियोजित शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. वर्षों बाद भी कई तरह के एरिएर का भुगतान नहीं किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि बकाया वेतनादि का भुगतान नहीं करने से नियोजित शिक्षकों के समक्ष भुखमरी जैसे हालात उत्पन्न हो गए है. इधर, बुधवार को वेतन व एरिएर का भुगतान करने और 15 सूत्री मांगों की पूर्ति करने हेतु बिहार पंचाएत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव और जिला महासचिव जएप्रकाश पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी जमुई, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमुई को पत्र प्रेषित किया गया है.
इस बाबत संघ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव ने बताया कि जिले के हजारों शिक्षकों के बकाया वेतनादि का भुगतान करने और विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग जिलाधिकारी से की गई है. संघ के जिला महासचिव जए प्रकाश पासवान ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग के द्वारा छह हजार नियोजित शिक्षकों को लॉक डाउन अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया गया है और वर्षों बाद भी हजारों नियोजित शिक्षकों के एरिएर का भुगतान संभव नहीं हो पाया है. जबकि पिक एंड चूज कर सम्बन्धित विभाग के लिपिक द्वारा करोड़ों का एरिएर बिल पास करवाया गया है.
उन्होंने कहा की जिला शिक्षा विभाग के द्वारा वेतनादि के भुगतान में किए जा रहे मनमानी और लापरवाही से हजारों नियोजित शिक्षकों के समक्ष भुखमरी के हालात उत्पन्न हो चुके है. इसलिए पत्र प्रेषित कर शीघ्र सभी समस्याओं का समाधान करने और दोषी पदाधिकारियों पर करवाई करने की मांग की गई है.
जिला स्तरीए निम्नलिखित 15 सूत्री मांगे इस प्रकार है
- जिले के विभिन्न प्रखंडों में DELED, NIOS, एवं ODL से विभिन्न सत्रों में हजारों नवप्रशिक्षित शिक्षकों का हो चुके वेतन भुकतान के उपरांत एक मुशत अंतर वेतन एरिएर भुगतान करवाया जाए.
- जिले के विभिन्न प्रखंडों द्वारा DELEd,NlOS, एवं ODL से विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षित हो चुके शिक्षकों का स्थापना कार्यालए में जमा सेवा पुस्तिका को संधारित कर प्रशिक्षित शिक्षक का वेतन एरिएर सहित भुगतान किया जाए.
- महीनों पूर्व माननीए उच्च न्यायालए पटना एवं अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना के द्वारा आदेश दिए जाने के बावजूद भी जिले के 6 प्रखंडों के शिक्षकों का डीपीई उत्तीर्णता की तिथि से अंतर वेतन एरिएर का भुगतान करवाया जाए एवं जमा सेवा पुस्तिका का संधारण करवाया जाए.
- जिले के विभिन्न प्रखंडों में कतिपए कारणों से नियोजित शिक्षकों का पदाधिकारियों द्वारा वेतन स्थगित करने के उपरान्त पूर्ण वेतन भुगतान हेतु आदेश दिये जाने के बावजूद भी उक्त अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया गया, अविलंब भुगतान किया जाए.
- वर्षों पूर्व जिले के विभिन्न प्रखंडों के दक्षता पास शिक्षकों के लंबित एरिएर का भुगतान किया जाए.
- जिले के कई प्रखंडों में कई शिक्षिकाओं द्वारा मातृत्व अवकाश का उपयोग करने के उपरान्त नियोजन इकाई की स्वीकृति के बाद भी मातृत्व अवकाश अवधि का बकाया वेतन नहीं दिया गया, अविलम्ब भुगतान किया जाए.
- जिले के विभिन्न प्रखंडों में दो वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके टेट परीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षित शिक्षकों के ग्रेड पे के निर्धारण के उपरान्त बकाया अंतर वेतन एरिएर राशि का भुगतान अविलंब करवाया जाए.
- चकाई एवं सोनो प्रखंड के कई शिक्षकों का माह अक्टूबर व नवंबर 2018 के बकाया वेतन का भुगतान किया जाए.
- जिले के चकाई एवं सोनो प्रखंड में कई शिक्षकों का सातवां वेतन त्रुटिपूर्ण एवं अधूरा भेजा गया संशोधित कर अविलम्ब भेजा जाए.
- जमुई जिला के लगभग 6000 शिक्षकों को फरवरी 2020 से मई 2020 तक कुल 4 माह का एकमुश्त वेतन भुगतान किया जाय.
- जिले के विभिन्न प्रखंडों में और असमए कालकल्वित हो चुके शिक्षकों के परिजनों का लंबित 400000 (चार लाख)अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान किया जाए.
- जमुई जिले के नियोजित शिक्षकों के सैलरी अकाउंट को स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज में परिवर्तित करने एवं देए सुविधाओं से आच्छादित करने की कृपा की जाए.
- जमुई जिला के सभी पंचाएत, प्रखंड एवं नगर शिक्षकों का परिचए पत्र अविलंब बनवाया जाए.
- जिले के विभिन्न प्रखंडों में वर्ष 2016 में बहाल नियोजित उर्दू शिक्षकों के बकाया वेतन का एक मुश्त भुगतान किया जाए.
- प्रारंभिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सत्र 2020-21 के लिए पाठए-पुस्तक अविलंब उपलब्ध करवाया जाए.
अमित कौशिक की रिपोर्ट