रांची : उपायुक्त रांची छवि रंजन ने आज रांची के जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स से मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की. इस मास्क चेकिंग अभियान के दौरान रांची डीसी छवि रंजन ने सभी व्यवसायियो से अपील की है कि अपने-अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और सभी ग्राहकों से भी करवाएं. मास्क का हमेशा इस्तेमाल करें तथा बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक को अपने दुकान/प्रतिष्ठान में प्रवेश की अनुमति नहीं दें. समय समय पर सैनिटाईज़र का इस्तेमाल भी करते रहें. यही तीन सूत्र हमें कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सबसे कारगर हथियार हैं.
डीसी ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
अभियान की शुरुआत में उपायुक्त छवि रंजन ने कई दुकानों का भी निरीक्षण किया तथा उनके मैनेजर/ स्टाफ को इन तीन सूत्रों के अनुपालन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जूते/चप्पलों की दुकान, गारमेंट्स/कपड़ों की दुकान, ज्वैलरी/आभूषण, रेस्टॉरेंट/होटल इत्यादि में लगातार सामग्रियों को ग्राहक बार बार छूटे हैं जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है, इसके रोकथाम के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग बार बार किया जाना चाहिए. पंक्तिबद्ध होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निदेश दिया. उपायुक्त रंजन ने सभी दुकानदारों को नो मास्क, नो एंट्री का स्लोगन दिया है. किसी भी परिस्थिति में बिना मास्क के ग्राहकों को अगर दुकान में एंट्री दी जाती है तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.

डीसी रांची की रांचीवासियों से अपील
डीसी रांची छवि रंजन ने सभी रांचीवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का समय समय पर इस्तेमाल (SMS) करने की अपील की है. रांचीवासियों के सहयोग से ही जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोक पाने में सक्षम हो पाएगा. इन अभियान की शुरुआत के दौरान एसएसपी रांची एसके झा, नोडल पदाधिकारी संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव, मेरी मड़की, जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रोशन लाल भाटिया समेत अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट