राँची: राँची नगर निगम के स्टैंडिंग कमिटी की बैठक करीब 3 महीनो बाद निगम के सभागार में हुई बैठक में 8 एजेंडा पर मुहर लगी। बैठक के दौरान कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे निगम कर्मियों को धन्यवाद दिया गया ।कोरोना से निगम कर्मी के मृत्यु होने पर निगम की ओर से 10 लाख की राशि देने की बात कही गयी। बैठक के बाद मेयर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लॉक डाउन के दौरान लोगो की आर्थिक स्थिति खस्ता हुई है जिसे देखते हुए, होल्डिंग,पानी और बिजली बिल से कैसे लोगो को राहत मिल इसे लेकर भी विशेष रूप से चर्चा इस बैठक में कर सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग भी की गयी। इसके अलावा गर्मी के दौरान लोगो को पीने के पानी की किल्लत ना हो इसे देखते हुए खराब पड़े बोरिंग की मरम्मत कैसे हो इसपर भी टीम गठित हुए है ।इसके साथ शहर की साफ सफाई और बारिश के दौरान जल जमाव ना हो इसे लेकर नाली निर्माण और उनके साफ सफाई पर भी विशेष सहमति बनी।