BIHAR: भगवान शिव की आरधना का पावन महीना सावन की 14 जुलाई से शुरुआत हो गया हैं.सावन माह की पहली सोमवार पर राज्य के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत बड़ा महत्त्व हैं. ऐसा माना जाता है की सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए श्रेष्ठ हैं. भगवान शिव के भक्त बाबा भोलेनाथ को पान ,फूल ,बेलपत्र चढ़ा जलाभिषेक कर रहे हैं.दो सालों से कोरोना की वजह से श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा था. वहीं इस बार भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिरों में ज्यादा भीड़ उमडी है. दो साल बाद शिव भक्तों की आस्था सैलाब बनकर उमड़ रही है.
श्रावणी मेले में भगदड़
कोरोना के दो साल बाद जहां भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने मंदिर पहुंचे. वही इस बीच सिवान मे श्रावणी मेले में भगदड़ की घटना घट गई. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई है. दरअसल सिसवन प्रखंड अंतर्गत महेंद्रनाथ मंदिर में पहली सोमवारी को भगवान शिव की अराधना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. पूजा के लिए मंदिर का पट खुलते ही बड़ी संख्या में मंदिर में प्रवेश करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस वहज से भगदड़ मच गई जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई वहीं तीन श्रद्धालु जख्मी हो गए. इस मामले में सदर एसडीओ ने बताया कि अधिक भीड़ होने की वजह से एक महिला की मौत की जानकारी मिली है. साथ ही ये भी कहा कि महिला पहले से बीमारी से ग्रसित थी. इसी वजह से उनकी की मौत हो गई.वहीं परिजनों नें शवों को अपने कब्जे में ले घर चले गए.