PATNA: पटना एसएसपी ने सभी थानों को हाईटेक बनाने के लिए एक नया टास्क दिया गया है। इस टास्क के तहत लगभग जिले के सभी थानों में अपने इलाके के टॉप टेन क्रिमिनल्स की पूरी जानकारी फोटो के साथ लगानी है। जिसे लगातार अपडेट भी करना है।
इस सूचि में अपराध के पूरे रिकार्ड के साथ फोटो अनिवार्य है। ताकि थाना के साथ आने जाने वाले लोगों को भी इलाके के अपराधियों की पूरी जानकारी मिल सके। इससे अपराधियों का मनोबल घटेगा। अपराध में कमी आएगी। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना कोतवाली का जायजा लेते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान जानकारी साझा की।
खासकर इलाके के फ्रॉड करने वाले अपराधी थाने के रडॉर पर रहेंगे। अपना नाम पता छिपाकर इलाके में दहशत फैलाने वाले ऐसे अपराधी की तस्वीर का देने से गुमनामी के अंधेरे में अपराध करने वाले अपराधी का पर्दाफास हो सकेंगा। थाने की सूचना पट्ट लिस्ट शामिल के साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि उस अपराधी ने किस किस थाना इलाके में अपराध को अंजाम दिया है। अन्य शहरों या राज्यों में उसकी पहचान होगी। सूचि बनाने से पुलिस पब्लिक के बीच मददगार साबित होगा।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट