द एचडी न्यूज डेस्क : देश में कोरोना का कहर जारी है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या पांच हजार के पार पहुंच गई है जबकि 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गई है. दो दिनों तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव का एक भी केस नया नहीं मिला था. लेकिन मंगलवार को छह लोग पॉजिटिव पाए गए. इनमें सीवान के एक संक्रमित व्यक्ति की मां, पत्नी, चचेरे भाई और बहन के अलावा बेगूसराय के दो किशोर भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने इसकी जानकारी दी. कोरोना कहर की वजह से पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. आज लॉकडाउन का 16वां दिन है.

आपको बता दें कि लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा सड़कों पर दल-बल के साथ दिखायी दिए. बुधवार की देर रात तक दल-बल के साथ पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित लोहानीपुर और राजेंद्र नगर इलाकों में फ्लैग मार्च किया. सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को लॉकडाउन के नियम पालन करने की एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. लॉकडाउन का पालन जनता नहीं कर रही है. पटना में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने खुद मोर्चा संभाला.

राजन कुमार की रिपोर्ट