पटना: बिहार पुलिस ने ब्यूटीशियन रिमझिम हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा किया है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि रिमझिम तंत्र-मंत्र कर पूजा पाठ कराती थी. साथ ही ब्याज पर पैसे लगाती थी. घटना के मुख्य आरोपी रोहित ने रिमझिम से ही 15 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज लेकर उसकी हत्या की सुपारी दी थी. घटना के दिन जिस रोहित के साथ रिमझिम निकली थी, वो बीते दो सालों से उसके संपर्क में था और अपने मानसिक तनाव का इलाज पूजा पाठ और तंत्र मंत्र के जरिए उससे ही करवा रहा था.
हालांकि, पूजा की वजह से रोहित को ज्यादा फायदा नहीं हुआ. ऐसे में उसने रिमझिम से छुटकारा पाना चाहा. लेकिन रिमझिम द्वारा तंत्र मंत्र के जरिए खुद को हानि पहुंचने की आशंका की वजह डरकर उसने अपने तीन दोस्तों और दो सुपारी किलर के सहयोग से उसकी हत्या करा दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. रोहित ने रिमझिम की हत्या के लिए चार लाख की सुपारी दी थी.
वहीं सुपारी देने के लिए उसने पैसे भी रिमझिम से ही उधार पर लिए थे. घटना के दिन रोहित बहाने से रिमझिम को कार से अपने साथ ले गया था. लेकिन बाद में उसकी हत्या करा दी थी और शव को खेत में फेंक दिया था. हत्याकांड में शामिल छह लोगों में से चार लोग काफी पढ़े लिखे और अच्छी सैलरी पर काम करने वाले हैं. वहीं, दो लोग पेशेवर अपराधी हैं. पुलिस ने सुपारी में दिए गए सवा दो लाख रुपये और एक देशी कट्टा बरामद किया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट