द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. पटना स्थित गांधी मैदान थाना क्षेत्र में हुए लूट मामले का पटना पुलिस ने आज खुलासा किया है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चार दुकानों के गार्ड को चाकू के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान हुई.
पटना एसएसपी ने कहा कि कुख्यात अपराधी छोटू डोम और दीपक डोम के साथ चार अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार छोटू डोम पर पटना जिला के अलावा अन्य जिलों में 28 से अधिक आपराधिक दर्ज मामले है. दीपक डोम पर कुल नौ आपराधिक मामले है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद एक देसी कट्टा, पचास हजार रुपए कैश, एक जिंदा कारतूस, लूटा हुआ रॉड और तीन कॉइल तार बरामद हुआ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि गिरफ्तार सभी अपराधियों से गहन पूछताछ की जाएगी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट