PATNA: पटना के बायपास इलाके में घटित दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा एसएसपी ने कर दिया। घटना में संलिप्त साजिशकर्त्ता समेत कुल तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। दिनांक- 06.09.2022 को बायपास थानान्तर्गत शितला मंदिर रोड में रात्रि करीब 08:30 बजे सौरभ अभिनन्दन उर्फ गोलू एवं चन्दन कुमार नामक दो युवकों की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था।
दोनों घायल को ईलाज हेतु एन.एम.सी.एच. ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस संदर्भ में बायपास थाना काण्ड संख्या -372 /22 दिनांक- 07.09.22 धारा -302/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस दोहरे हत्याकाण्ड की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा घटना के उद्भेदन एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी, थानाध्यक्ष बायपास एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।
तकनीकि अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि घटना से पूर्व मृतक गोलू को मंतोष का कॉल आया था, जिसके बाद ही वह चन्दन एवं संजय कुमार केशरी उर्फ चिकू के साथ घटनास्थल पर गया था।” तकनीकि अनुसंधान एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मंतोष से गहराई से पूछ-ताछ करने पर खुलासा हुआ कि इसने संजय कुमार केशरी उर्फ चिकू एवं इसके अन्य साथियों ने ही पूर्व के विवाद को लेकर बदला लेने की नीयत से इनदोनों की हत्या की है।
अग्रतर अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक एवं अभियुक्तगण पहले से गेसिंग के धंधे में संलिप्त थे । करीब एक-डेढ़ माह पूर्व सौरभ अभिनन्दन उर्फ गोलू (मृतक) ने आपसी विवाद में सेठी नामक व्यक्ति, जो जमीन एवं अवैध गेसिंग के धंधे में संलिप्त है पर हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था।
उसके द्वारा इस संबंध में कांड दर्ज नहीं कराया गया, बल्कि बदले की भावना से संजय कुमार केशरी उर्फ चिकू , मंतोष कुमार एवं अन्य के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाया। योजना के अनुसार घटनातिथि को संजय कुमार केशरी उर्फ चीकू , मंतोष एवं अन्य के द्वारा मृतक गोलू को किसी से झगड़ा होने की बात कहकर उसे शितला मंदिर रोड में रूपश्री कमिटी हॉल के पास बुलाया तो गोलू अपने साथी चन्दन एवं संजय कुमार केशरी उर्फ चिकू के साथ वहाँ
इस घटना में संलिप्त अन्य सभी अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण : 1. संजय कुमार केशरी उर्फ चिकु पे ० ओमप्रकाश केशरी सा ०आई०डी०एच०कॉलोनी, गुलजारबाग थाना आलमगंज जिला पटना। गणेश कुमार पे ० स्व 0 राम बाबु सहनी सा० सादिकपुर मछुआ टोली थाना आलमगंज जिला पटना। मंतोष कुमार पे० विश्वनाथ केवट सा० सादिकपुर मछुआ टोली थाना आलमगंज जिला पटना। 2 . आया ।
जैसे ही गोलू एवं चन्दन वहाँ पहुँचे , घात लगाये अपराधियों द्वारा पहले चन्दन को सिर में एवं फिर गोलू को चेहरा पर गोली मार दिया। अनुसंधान के दौरान घटनास्थल से 01 जिन्दा कारतूस एवं 01 खोखा बरामद किया गया है। 3 . बरामदगी : 1 . 2 . जिन्दा कारतूस : खोखा : 01 01
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट