PATNA – शनिवार की देर रात हुए गर्दानीबाग थाना क्षेत्र के पहाड़पुर इलाके में दो पक्षों के विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने गर्दानीबाग थाने का घेराव कर दिया है हालांकि इस मामले में जानकारी लेते हुए पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया है कि मामला संज्ञान में आते हैं पुलिस ने जांच शुरू की है और गायब लड़के को बरामद करने के साथ-साथ पहाड़पुर में शामिल तोड़फोड़ करने वाले चार लोगों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है।
इस मामले को लेकर मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया की गर्दनीबाग़ के एक पक्ष ने आरोप लगाया था कि उसका बेटा सोनू खान को अपहरण कर लिया गया है और उसका संभावना जताई जा रही थी कि उसको मार दिया जाएगा। इसको लेकर सुबह एफ आई आर दर्ज किया गया था और जैसे f.i.r. हुआ था तत्काल कार्यवाही की गई और लड़के की खोजबीन शुरू की गई। इसके बीच में FIR में जिसका का नाम दिया गया था उनसे भी पूछताछ की गई थी।
पूछताछ के दौरान शाम में पता चला कि यह दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए है। पहाड़पुर में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के घरों पर चढ़ाई की, खास करके लड़की वाला घर लोगों के साथ बदतमीजी की स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है। वही लड़कों के कुछ दोस्तों से पूछताछ की गई तो पता चला कि लड़का बता कर गया कि वह कहीं जा रहा है। लड़का का फोन नंबर ट्रैक करने पर पता चला की लड़का खगौल स्टेशन पर है जहां से उससे बरामद कर लिया गया है। लड़का दिल्ली भागने के फिराक में था जब उसको लाया गया तो उसने स्पष्ट रूप से बताया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है। लड़के ने बतया की उसने कोर्ट मैरिज शादी की थी लड़की के साथ क्योंकि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं तो दोनों के घर वाले इसके लिए राजी नहीं थे। इन लोगों ने आपस में तलाक तलाक ले लिया फिर भी दोनों एक दूसरे के साथ बातचीत करते रहे इसीलिए वह टेंशन में था। यहां से निकल जाना चाहता था।
बताते चलें आपको की शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच प्रेम प्रसंग मामले को लेकर हुए दो समुदायों के बीच के हुए विवाद में कुल अज्ञात लोगों के साथ साथ चार नामजद पर मामला दर्ज किया गया ,प्रेम प्रसंग में हुए इस विवाद में लोग रविवार को गर्दनीबाग थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाने पहुंचे थे जहाँ लोगो न एसएसपी के गाड़ी को रोक गुहार लगाई है |
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट