मधुबनी : जिला के जयनगर में एसएसबी 48वीं वाहिनी के कमला बीओपी के जवानों ने रात्रि गस्ती के दौरान तस्करी की शराब की बड़ी खेप जब्त करने में सफल हुई है. हालांकि शराब तस्करों का दल अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. तस्कर पैदल नेपाल से बोरियो में शराब तस्करी कर ला रहे थे. एसएसबी जवानों ने सात बोरी नेपाली देशी शराब जब्त की है. सात बोरियो में 300 एम एल की 825 बोतल नेपाली देशी शराब पाई गई.
एसएसबी कमला बीओपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर, एसआई अनिल कुमार समेत अन्य जवानों ने रात्रि गस्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा के बार्डर पीलर संख्या 270/7 के समीप से तस्करी की शराब जब्त की है. तस्कर चार पांच की संख्या में बताए जाते है.जब्त शराब को अग्रेतर कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग मधुबनी को सौंप दिया गया है.
पप्पू कुमार पूर्वे की रिपोर्ट