PATNA : बिहार को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए अब पुलिस भी अनोखा अंदाज अपना रहे है। आपको बता दें कि ,अगर आप अपने वाहन के साथ परिचालन के लिए निकलते हैं। तो क्या रेड लाइट पर अपना इंजन ऑफ कर देते हैं। अगर नहीं करते हैं तो आपको ऐसा करना चाहिए। एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल के जवान और अधिकारी आम लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं।
अगर आप पुलिस के बताई बातों का पालन करते है तो इससे न केवल आपको आर्थिक तौर पर बचत होगी। बल्कि वायु प्रदूषण भी कम होगा।जिसको लेकर पटना में आज एसएसबी की तरफ से जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। साथ ही कई इलाकों में एसएसबी के जवान और अधिकारी लोगों के बीच घूम – घूम कर नए – नए तरीके का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट