द एचडी न्यूज डेस्क : भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में जगह बना ली है. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इसके लिए उन्हें हमवतन लक्ष्य सेन को एक कड़े मुकाबले में हराना पड़ा. ऐसा करते ही वह बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए.
दुनिया के पूर्व नंबर एक श्रीकांत ने एक घंटे नौ मिनट तक चले एक रोमांचक मुकाबले में 20 वर्षीय लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. श्रीकांत अब दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगे, जो कि डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन और सिंगापुर के लोह कीन यू के बीच खेला जाना है. अपने सेमिफाइनल मुकाबले की शुरुआत में खेल का पीछा कर रहे भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पहले गेम के अंतराल में 11-8 की बढ़त बना ली थी. जिसके बाद श्रीकांत ने अपना अनुभव दिखाया और खेल को 17-17 से बराबर कर लिया.
हालांकि इसके बाद लक्ष्य सेन ने अपना आपा नहीं खोया और 12वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत को गलतियां करने के लिए मजबूर किया. पहला सेट गंवाने के बाद श्रीकांत ने समझदारी का परिचय देते हुए संयम बरता और दूसरे और तीसरे सेट को 21-14, 21-17 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए लक्ष्य सेन ने झाओ जून पेंग को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था. उन्होंने एक घंटे और सात मिनट के मुकाबले में चीनी शटलर को 21-15, 15-21, 22-20 से हराया था. वहीं श्रीकांत ने मार्क कैलजॉव को हराकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. दुनिया के पूर्व नंबर एक भारतीय खिलाड़ी ने महज 26 मिनट तक चले मुकाबले में डच शटलर को 21-8, 21-7 से शिकस्त दी थी.