नई दिल्ली : कोरोना वायरस की वजह से भविष्य में क्रिकेट टूर्नामेंट्स होने पर खतरा मंडरा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को पहले ही अनिश्चितकाल के बीच टाला जा चुका है. इसी बीच ऐसी खबरें सामने आई कि सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को मिल गई है. लेकिन बीसीसीआई ने श्रीलंका को एशिया कप की मेजबानी मिलने का दावा करने वाली खबरों को नकारा है. बीसीसीआई ने यह भी कहा कि वह अभी किसी और देश में आईपीएल करवाने पर विचार नहीं कर रहा है.
बता दें कि इस साल एशिया कप की मेजबानी का हक पाकिस्तान के पास है. हालांकि इंडिया पहले ही पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर चुका है. इसके बाद ही श्रीलंका ने दावा किया कि पाकिस्तान उसे एशिया कप की मेजबानी देने को तैयार हो गया है.
श्रीलंका में नहीं होगा आईपीएल
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने कहा कि पता नहीं ऐसी खबरें कहां से आ रही है. इन खबरों को देखकर हैरानी होती है. एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. पहले श्रीलंका के साथ सीरीज खेलने की बात सामने आई और अब एशिया कप की. इनके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
बीसीसीआई ने साफ किया है कि एशिया कप के लिए आईपीएल को नहीं टाला जाएगा. इससे पहले श्रीलंका ने इंडिया के सामने आईपीएल की मेजबानी का दावा पेश किया था जिसे बोर्ड पहले ही नाकार चुका है. बीसीसीआई ने हालांकि कुछ दिन पहले संकेत दिया हैं कि इस साल बिना दर्शकों के ही आईपीएल के आयोजन के विकल्प तलाशें जा रहे हैं.