द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खराब हो चुका है. पुलिस में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गया है. पटना सहित राज्य में आए दिन अपराधी आसानी से किसी भी वरदात को अंजाम दे दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए.
आपको बता दें कि लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह ने बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह की मौत पर नीतीश सरकार पर आगबबूला हो गए. 1857 के वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह की मंगलवार को जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में संदिग्ध मौत हो गई. भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर वार्ड संख्या-18 किला गढ़ के रहने वाले कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह बीजेपी नेता पुष्पा सिंह के पुत्र थे. इसी को लेकर चंदन सिंह ने बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर भड़ास निकाली.
दरअसल, परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के कारण यह मौत हुई है. इसके बाद बवाल मच गया है. इतना ही नहीं लोग हंगामा भी करने लगे हैं. एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, एसडीएम सीमा कुमारी और थाना अध्यक्ष संजीव कुमार इस घटना के बाद रेफरल अस्पताल पहुंचे, यहां आक्रोशित लोगों को समझाया गया. इसके बावजूद इसके आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हैं. इनकी माने तो जबतक इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट