संदीप राज, गोड्डा
गोड्डा: झारखंड सरकार द्वारा गांव-गांव में पेयजल की व्यवस्था सोलर आधारित जलमीनार द्वारा बना कर किया गया था, मगर जिले के सदर प्रखण्ड के बुढी़कुरा गांव में मुखिया फंड से बने जलमीनार में भारी अनियमितता एवं घोटाले की बात सामने आ रही है। मीनार खराब हो चुका है। न ही जलमीनार में पानी चढ़ रहा है और न ही चापाकल में लगा मोटर चल रहा है। यहां के निवासियों को पीने के पानी की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया लुसी टुडू को सुचित करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उलटे मुखिया जलमीनार बनाने वाले ठेकेदार को सुचित कर देने के बात को कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ठेकेदार को फोन करने पर उधर से धमकी मिलती है। ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से इस मामले में संज्ञान लगाने की गुहार लगायी है।