PATNA: भाजपा विधायक विनय बिहारी का दर्द आज छलक उठा। फिल्म प्रोमोशन पर अपनी ही सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम की महात्वकांक्षी योजना पर सवाल खड़ा कर दिया। भाजपा विधायक ने सीेएम नीतीश पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि आखिर नालंदा के राजगीर में ऐसा क्या है जो पूरे बिहार में नहीं है। बात चाहे फिल्मसिटी बनाने की हो या फिर नेशनल स्टेडियम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा में ही क्यों बनवाना चाहते हैं।
बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने प्रेस वार्ता कर अपने फिल्म के प्रमोशन के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि “जब मैं 2014 में विधायक था तब फिल्म सिटी बनाने के लिए मैंने नीतीश कुमार से बातचीत की थी” विनय बिहारी यहीं नहीं रूके उन्होंने अन्तर-राष्ट्रीय स्टडियम बनाने के लिए मोइनुल-हक- स्टेडियम पटना को बनाने की सलाह दी थी मगर उन्होंने उसे भी नालंदा ले गए।
बात जब बिहार में फिल्मसिटी बनाने की हुई तो सीएम नीतीश ने बगहा के बाल्मिकी नगर के प्रस्ताव पर सहमती जताई थी। आश्वासन भी मिला था, लेकिन सीएम नीतीश कुमार के जो सलाहकार हैं, जो जानने वाले लोग हैं, इर्द-गिर्द मंडराने वाले लोगों की सलाह पर सीेएम नीतीश कुमार को राजगीर की सलाह देते हुए मौसम का हवााल देकर डाईवर्ट करने का काम करते हैं।
विनय बिहारी ने कहा कि नालंदा फिल्म सिटी का निर्माण टेंपरेचर के हिसाव से गलत जगह तय हुआ है। कही से भी उचित नहीं है। फिल्म निर्माण और फिल्म के कलाकारों के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को दोबारा विचार करना चाहिए।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट