द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना की सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. निर्धारित गति से ज्यादा की गति पर वाहन चलाने वालों को अब फाइन देना पड़ेगा. पटना के अटल पथ पर पटना पुलिस द्वारा स्पीड रडार गन लगाया गया है. जिससे आने जाने वाले सभी वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर है. 70 से ज्यादा की गति पर वाहन चलाने वालों को ₹2000 का फाइन देना पड़ेगा.
ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया किस सड़क पर 40 की सीमा निर्धारित की गई है. लेकिन हम लोगों ने 70 की सीमा निर्धारित की है. द एचडी न्यूज़ के तमाम दर्शकों से अनुरोध करते हैं कि पटना की सड़कों पर निर्धारित गति सीमा पर ही वाहन चलाएं. आपके ऊपर पटना पुलिस की पैनी नजर है. अगर आप निर्धारित गति सीमा से दादा की गति पर वाहन चलाएंगे तो आपको भी फाइन देना पड़ सकता है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट