द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना एयरपोर्ट के बाहर तेज रफ्तार बस ने दो लोगों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत गई है. मरने वाला युवक का नाम प्रिंस राज है. युवक इंडिगो की पैरेंट कंपनी ऐजाइल का कर्मचारी था. आज इंडिगो का 15वां सालगिरह है. इस मौके पर पटना एयरपोर्ट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है लेकिन इस घटना से इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. घटना एयरपोर्ट एंट्री गेट-2 के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार प्राईवेट बस ने युवक को कुचला है.
प्रिंस राज के साथ-साथ एक महिला भी हादसे की शिकार हो गई है. महिला का इलाज फिलहाल पारस अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, दोनों कर्मचारी 6.30 वाली शिफ्ट में थे. और आज सुबह पटना एयरपोर्ट इसी शिफ्ट में काम करने के लिए जा रहे थे. ये घटना करीब छह बजे के आसपास की है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट