द एचडी न्यूज डेस्क : अगर आपको अपने मोटरसाइकिल की सर्विसिंग करानी है तो आप राजधानी के कंकड़बाग स्पीड फ़ोर्स के सर्विस सेंटर पहुंच सकते है. राजधानी में बेहतर सर्विग देने के वादे के साथ आज शुंभारम्भ किया गया. कंपनी के अधिकारियों की माने तो कंपनी अगले कुछ समय में बिहार में और अधिक सर्विस से सेंटर खोलेगी, जिससे युवाओं को रोजगार भी मुहैया हो पाएगा. स्पीड फोर्स के सर्विस सेंटर में आप किसी भी कम्पनी की बाइक की सर्विसिंग करवा सकते है. स्पीड फोर्स के डायरेक्टर दीपेन बराई ने नए सर्विस सेंटर का उद्घाटन करते हुए लोगों को संबोधित किया. डायरेक्टर के साथ स्टेट हेड (बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश) गौरव सिंह और स्पीड फ़ोर्स कंकड़बाग के फ्रेंचाइजी ओनर शिवम कुमार भी मौजूद थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट