द एचडी न्यूज डेस्क : भागलपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक एक झोपड़ी में घुस गया. जिससे तीन बच्चों की एक साथ मौत हो गयी. इस हादसे से हड़कंप मच गया है. हादसा भागलपुर के नवगछिया के जहान्वी चौक का है.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ है, उस दौरान परिवार के सभी लोग झोपड़ी में सो रहे थे. तभी एक बेलगाम ट्रक झोपड़ी में घुस गया. जिसके अंदर सो रही दो लड़कियां और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि परिवार के बड़े सदस्य सुरक्षित बच गए.
इधर, घटना के बाद तीनों शव को क्रेन बुलाकर ट्रक को हटाया गया. तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. लेकिन इस घटना से आहत ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीण तीनों शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं. पीड़ित परिवार काफी गरीब हैं.