सहरसा : बिहार के सहरसा अपडेट आय से अधिक संपत्ति मामले में सहरसा जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के सरकारी आवास और कार्यालय में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी समाप्त हो गया है. लगभग सांत घंटे से ज्यादा छापेमारी चली. तकरीबन 10 लाख रुपए नगद और जमीन के कई कागजात बरामद किए गए हैं.
विजलेंस अधिकारी बिपिन बिहारी ने बताया कि सहरसा जेल अधीक्षक के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामले दर्ज किया गया था, उसी आलोक में छापेमारी की गई थी. छापेमारी उनके आवास और सहरसा स्थित आवास में की गई है. सभी पहलु पर जांच की जा रही है.
वहीं जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी ने ब्यान दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यालय से बरामद लगभग आठ लाख 98 हजार रुपए जेल का था. एक भी जमीन का कागजात बरामद नहीं हुआ है, साजिशन मुझे फंसाया गया है. सहरसा के वर्तमान जेलर मृत्युंजय कुमार पर साजिश करने का आरोप लगाया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट