द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड के बाद बिहार को पहुंचने वाली ट्रेन भी देर रात जयपुर से बिहार के लिए रवाना हो गई है. यह ट्रेन आज दोपहर 12.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. शुक्रवार की रात 12 बजे नार्थ-वेस्ट रेलवे से पहली ट्रेन मजदूरों को लेकर निकली है. हालांकि ट्रेन दो घंटे की देरी से खुली है.
इस ट्रेन से करीब 1200 मजदूर-छात्र बिहार लाए जाए रहे हैं. जयपुर में रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उनकी स्क्रीनिंग की गई उसके बाद उन्हे बोगी में बिठाया गया. ये सभी वो मजदूर थे, जिन्होंने सरकार की हेल्पलाइन नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. बसों को सेनेटाइज किया और उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मजदूरों को बसों में बिठाया गया. आज जब यह ट्रेन पहुंचेगी तब सभी की जांच होगी. और इसके बाद ही सभी को बसों से उनके शहर भेजा जाएगा.