मुंगेर : प्रवासीय मजदूरों को दिल्ली से लेकर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को मुंगेर पहुंची, जहां पर ट्रेन से उतरे प्रवासी मजदूरों को पहले तो अच्छी तरह से सेनेटाईज किया गया. फिर उनका सकैनिंग कर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया. उसके बाद उन्हें अल्पाहार देकर उन्हें गंतव्य स्थानों के कोरोन टाईन सेंटरों पर भेज दिया गया.
इस मामले में मुंगेर जिलाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि स्पेशल ट्रेन से लगभग ढाई-तीन सौ प्रवासी मजदूर आए हैं. जिनमें मुंगेर के प्रवासी लोगों की संख्या अधिक है. इसके अलावा लखीसराय, शेखपुरा और जमुई के भी प्रवासी लोग हैं. जिन्हें बसों के माध्यम से उनके जिलों में भेजा जाएगा.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट