झारखंड के बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने की पहल तेज हो चुकी है। हैदराबाद के लिंगमपल्ली स्टेशन से एक ट्रेन रांची के लिए खुली है जिसमें करीब 1200 मजदूर हैं यह ट्रेन आज रात 10:30 बजे हटिया स्टेशन पर पहुंचेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार सुबह एक बयान जारी करते हुए कहा था कि बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस लाने की पहल तेज की जा चुकी है और जल्द ही सभी को वापस लाया जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी फोन पर बात की थी और मजदूरों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की भी मांग की थी। इधर हालात को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। राँची रेल मंडल के डीआरएम के साथ जिले के डीसी और एसएसपी बैठक की और तैयारियों पर आपसी चर्चा हुई। हैदराबाद से लोगों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज रांची रात तक पहुंचेगी जिसके बाद लोगों की स्क्रीनिंग, मेडिकल जांच से लेकर क्वॉरेंटाइन करने तक की व्यवस्था तेज कर दी गई है।
