PATNA: बड़ी खबर विशेष निगरानी इकाई से आ रही है। जहां एक भ्रष्ट आईपीएस अफसर के कई ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी की जा रही है। पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने आय से 7141666 रुपए अधिक अर्जित करने का केस किया है।
इसके बाद सुबह से ही एसपी के कई ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। छापेमारी में एसटीएफ की 2 यूनिट, बीएमपी 1 की 4 यूनिट का सहयोग लिया जा रहा है। विशेष निगरानी इकाई की तरफ से बताया गया है कि पूर्णिया एसपी के ऑफिस, आवास के अलावे पटना समेत कुल 7 जगहों पर रेड जारी है।
निगरानी अदालत से सर्च वारंट लेने के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई जारी है। इसके पहले भी बालू के अवैध खनन में संलिप्तता पर 2 आईपीएस अफसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई कार्रवाई कर चुकी है। भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा चुकी है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट