पटना : विशेष निगरानी इकाई ने भभुआ नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी व हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के पद से निलंबित अनुभूति श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि अनुभूति श्रीवास्तव बिहार नगर सेवा के अधिकारी हैं. भभुआ नगर परिषद में करोड़ों का घोटाला हुआ था. डीएम की जांच में अनुभूति श्रीवास्तव दोषी पाये गये थे. लेकिन जांच रिपोर्ट नगर विकास विभाग में दबा दी गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में जब इस मामले की शिकायत की गई तब जाकर डंप फाइल को निकाला गया. नगर विकास विभाग ने 18 अगस्त को घोटाले के आरोपी अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट