PATNA: अवैध रूप से चल रहे मेडिसिन दुकान और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चली विशेष छापेमारी। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के आदेश पर आज अवैध रूप में चल रहे फर्जी
नर्सिंग होम और एक दवा दुकान के खिलाफ में करवाई हुई तेज।
अनुमंडल पदाधिकारी अपर पूर्वी के नेतृत्व में बनी हुई एक टीम ने अवैध रूप से चल रहे दवा दुकान और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान कई दुकाने बंद भी दिखी। आपको बता दें कि जिला प्रशासन की कार्रवाई काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा धनुका टोला नीम चौक और साथ ही अन्य कई जगहों पर की गई।
ताबड़तोड़ छापेमारी के साथ साथ कई दुकानों के लाइसेंस और दवा की भी जाच की गई। छापेमारी टीम में एसडीओ पूर्वी अपर अपर समाहर्ता पूर्वी काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष के साथ में ड्रग इंस्पेक्टर सहित अन्य मौजूद रहे। वही अपर समाहर्ता पूर्वी ने बताया कि रेगुलर जांच है।
जांच के दौरान सब सामान्य पाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर का शेड्यूल जांच है। हर सप्ताह जांच होता है। शिकायत मिलने के बाद से इस अभियान को चरण वद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। जो आगे भी जारी रहेगा।
द एचडी न्यूज के लिए डेस्क की रिपोर्ट