कटिहार:कटिहार में बीएमपी-7 में ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षु सिपाहियों के साथ साथ अब इस जिला के स्कूली बच्चों को भी तैराक बनने का प्रशिक्षण मिलेगा, बीएमपी-7 परिसर में इसको लेकर कमांडेंट दिलनवाज अहमद के प्रयास से बेहद कम खर्च पर जुगाड़ तकनीक के सहारे पुराने सामानों को इस्तेमाल करते हुए एक शानदार स्विमिंग पूल का निर्माण किया गया है, तैराकी के जानकार के माध्यम से फिलहाल यहां प्रशिक्षु सिपाहियों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है इसके बाद जिला स्तर पर खासकर सरकारी स्कूल के बच्चों को तैराक बनने की प्रशिक्षण दिया जाएगा यहा अगर ये बच्चे अच्छे प्रशिक्षण के माध्यम से जोहर दिखा पाएंगे तो उन्हें जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर और फिर देश स्तर पर भी मौका दिलवाने की कौशिस किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि इस तरह के प्रशिक्षण से न सिर्फ बिहार पुलिस को बल्कि आइटीबीपी और एसडीआरएफ जैसे सुरक्षा से जुड़े भारतीय एजेंसी को भी बेहद लाभ मिलेगा