रांची : रांची जिला के विभिन्न पंचायतों में विशेष अभियान के तहत कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. अभियान के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र में निवास कर रहे सुयोग्य श्रेणी के नागरिकों को टीकाकरण के लिए ज्यादा दूरी तय न करनी पड़े, इसलिए पंचायतों में ही टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है. बता दें कि दिनांक 20, 21, 23, 24, 26 और 27 मार्च 2021 को पंचायतों में टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
विशेष अभियान के लिए प्रखंडवार वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही दंडाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. वरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, बीपीएम, डीपीएम तथा जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर समुचित माइक्रो प्लानिंग, योग्य लाभुकों को पूर्व चिन्हित करते हुए नजदीकी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने का प्रयास सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट