द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट के बीच स्पेशल ब्रांच ने बिहार में आतंकी का अलर्ट जारी किया है. बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के छह से अधिक आतंकियों के देश में दाखिल होने की सूचना मिली. स्पेशल ब्रांच के एसपी ने मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है.
स्पेशल ब्रांच के तरफ से जारी अलर्ट में बताया गया है कि नेपाल के रास्ते बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के छह से अधिक आतंकी दाखिल हुए हैं. सभी पाकिस्तानी सेना से प्रशिक्षित हैं. इस अलर्ट के साथ-साथ स्पेशल ब्रांच के एसपी ने उत्तर बिहार के तमाम एसपी को कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. जानकारी के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर बिहार समेत देश के कई राजनेता और प्रमुख सावर्जनिक स्थल हैं.
इससे पहले भी मार्च में कुछ इसी तरह का अलर्ट एसएसबी के द्वारा जारी किया गया था. उस अलर्ट में भी नेपाल के रास्ते बिहार में 150 से अधिक वैसे लोगों के बिहार में दाखिल होने की सूचना दी गई थी, जो बिहार में आकर लोगों को कोरोना संक्रमित कर सकते हैं. सूचना को देखते हुए बिहार पुलिस ने नेपाल से सटे तमाम बॉर्डर इलाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी थी. सीसीटीवी से निगरानी की जाने लगी थी. यहां तक कि सीमावर्ती इलाकों में एटीएस को तैनात कर दिया गया था और इस पूरे सूचना का केंद्र जिस व्यक्ति को बताया गया था, उसके नेपाल स्थित ठिकानों पर नेपाल पुलिस के द्वारा छापेमारी भी की गई थी.