द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में विदेशों में फंसे बिहार के नागरिकों का दूसरा जत्था रविवार को गया पहुंचा. एयर इंडिया की फ्लाइट मस्कट (ओमान) से 132 यात्रियों को लेकर रविवार की सुबह गया एयरपोर्ट उतरा. दूसरे जत्थे में बिहार के 116 और 16 झारखंड के यात्री शामिल हैं.
वंदे भारत मिशन के तहत मस्कट से विशेष विमान से 132 यात्रियों को गया हवाई अड्डा लाया गया. गया एयरपोर्ट पर मगध के कमिश्नर असंगमा चुबा आओ, डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा, एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर यात्रियों का स्वागत किया. जांच करने के बाद यात्रियों को बोधगया के होटल में ले जाया गया.
बोधगया के विभिन्न होटलों में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके लिए तीन तरह के होटल को चिह्नित किया गया है. आने वाले यात्रियों को सभी नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने तथा स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए जिला मुकम्मल तैयारी की गई है.
एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि मस्कट से कुल 132 अप्रवासी यात्रियों को लेकर विशेष विमान गया हवाई अड्डा पहुंचा है. हवाई अड्डा परिसर में ही सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग जांच की गई हैं. एयरपोर्ट पर जांच के बाद सभी यात्रियों को बस द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.