द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कड़ी नाराजगी जताई है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका में भ्रष्टाचार को खत्म करने और तय समय सीमा के अंदर कार्रवाई करने की मांग उठाई हैं. विधानसभा अध्यक्ष भ्रष्टाचार को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आजकल बिहार में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि यह कोढ़ का रूप ले चुका है. इसलिए इसको खत्म करने की जरूरत है.
वहीं उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने जो भ्रष्टाचार और दागी को लेकर टिप्पणी की हैं इससे अच्छे लोग को उम्मीद की किरण दिखाई दे रही हैं. इसलिए जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल कराकर न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका में भ्रष्टाचार को खत्म करनी चाहिए.
संजय कुमार मुनचुम की रिपोर्ट