द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 25 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा. इसे लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. जिसमें हर पार्टी के वरीय नेता मौजूद रहे. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस सर्वदलीय बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री विजय चौधरी सहित कई नेता शामिल हुए.
बिहार विधानमंडल में बजट सत्र शुरू होने वाला है. जिससे पहले बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा है किया बजट सत्र काफी बड़ा होता है. पूरी मार्च तक चलेगा. शांतिपूर्ण तरीके से हो इन तमाम चीजों को लेकर बैठक बुलाई गई है.
बताते चले कि आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है और बुधवार को पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी. इसमें किस तरीके से सदन चले उसकी तैयारी की जाएगी. आगामी 25 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसके पहले आज बिहार विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ये है कि सुचारू रूप से सदन को चलाया जा सके.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट