लखीसराय : बिहार विधान सभा चुनाव-2015 में आचार संहिता उलंघन मामले में शुक्रवार को एसीजेएम कोर्ट लखीसराय में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार गिरिराज सिंह पेश हुए. एसडीएमजे अरुण कुमार सिन्हा ने दोनों का बयान रिकार्ड किया. विस अध्यक्ष इस मौके पर लगभग 10 मिनट तक कोर्ट में रहे.
उन्होंने सफाई में जज से कहा कि मिलार्ड मेरे ऊपर लगे सारे आरोप निराधार है. वहीं खुद को निर्दोष बताया. तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं पत्रकार सुजीत कुमार झा तथा राकेश कुमार सिन्हा एसीजेएम कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान चली सुनवाई के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं दोनों आरोपितों ने खुद को निर्दोष बताया तथाअपने सफाई में बात रखी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट