द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 12वां दिन है. बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार और स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा. सोमवार को बिहार विधानसभा में हुए प्रकरण के बाद आज सदन की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा नहीं पहुंचे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में पीठासीन सदस्य प्रेम कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई है. हंगामा इतना ज्यादा हो गया कि सदन की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित कर दी गई.
आपको बता दें कि सदन में काली पट्टी बांधकर राजद विधायक पहुंचे. मंत्री विजय कुमार चौधरी के बयान पर विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया. विपक्ष ने की विस अध्यक्ष को सदन में बुलाने की मांग कर रहे थे. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के विधायकों ने सदन में स्पीकर के ऊपर मुख्यमंत्री की तरफ से की गई टिप्पणी पर सख्त एतराज जताया है.
वहीं विधायकों का कहना है कि इस मामले में सरकार को खेद जताना चाहिए. राजद विधायक ललित यादव और भाई बीरेंद्र ने सदन में इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि सोमवार को मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच जो बातचीत हुई. उसे लेकर बेवजह तूल दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने सदन की नियमावली का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष के सामने अपनी बात रखी थी.
वहीं बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने विस स्पीकर और सीएम में बहस को लेकर बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा के लिए आज काला दिन है. लोकतंत्र बचाना है तो सीएम नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मांगे माफी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट