राकेश शर्मा, बोकारो
बोकारो: पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार झा ने शुक्रवार को पुलिस दलबल के साथ जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में लॉक डॉउन का सही तरीके से पालन हो रहा है कि नहीं इसका अवलोकन करने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का दौरा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब से लॉक डॉउन में रियायत इकोनॉमिक एक्टिविटी में मिली है, इसको देखने के लिए जिले के बालीडीह, जरीडीह, कसमार, पेटरवार के साथ झारखंड एवं बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण कर देश में कोरोना को लेकर लागू किये गए लॉक डॉउन का सही ढंग से पालन किया जा रहा है कि नहीं, इसका जायजा लिया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक मिलकर इस लॉक डॉउन का सख्ती के साथ पालन करें तभी इस जंग को हमलोग जीत सकते हैं। साथ ही सभी क्षेत्रों के पंचायत जनप्रतिनिधियों से मिलकर कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए आपलोगों का सहयोग अति आवश्यक है। मौके पर मुख्यालय सह बेरमो प्रभारी डीएसपी सतीश चंद्र झा, बेरमो एसडीओ नीतीश कुमार सिंह, जरीडीह अंचल निरीक्षक मो. रुस्तम, पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार, कसमार थाना प्रभारी राजेन्द्र चौधरी सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।