खगड़िया : व्यापारी से चौदह लाख साठ हजार कैश हेराफेरी मामले में आखिरकार पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बड़ी कारवाई करते हुए तत्काल चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित और थाना के दो टाईगर मोबाइल पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया. पुलिस कर्मी पर इस तरह के घटिया आरोप लगने बाद पुलिस अधीक्षक काफी सक्रिय रुप में दिख रहीं थी.
लगातार दो दिनों से इस मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी पुलिस कर्मी के घर में भी छापेमारी की गई. एक टाईगर मोबाइल रंजीत कुमार के घर से एक लाख उन्नीस हजार रुपए कैश बरामद भी किया गया है. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने अब तक के जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित सहित तीन पुलिस कर्मी के विरुद्ध बड़ी कारवाई की है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने मीडिया को इस कारवाई के बारे में जानकारी दी.
ज्ञातव्य हो कि कि तीन दिन पूर्व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मथार गाँव के जंगली टोला के गौरव कुमार ने तीन दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष पर बोरा में रखे 14.60 लाख रुपया गायब कर उसमें शराब की बोतल रखकर उनके स्टाफ राजा को जेल भेजने का आरोप लगाया था. साथ हीं साथ इस मामले में टाईगर मोबाइल की महत्वपूर्ण भूमिका बताई गई थी.
इस घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने पूरी तरह से इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उसी शाम चित्रगुप्त नगर थाना पहुंच कर स्वयं मामले की छानबीन में जूट गए. इसके बाद इस घटना की जांच की जिम्मेवारी सदर एसडीपीओ आलोक रंजन तथा सदर इंस्पेक्टर बासुकीनाथ को सौंपा गया. इस मामले की अनुसंधान कई पहलुओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. आखिरकार पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में थानाध्यक्ष व दो टाईगर मोबाइल को निलंबित कर दिए. पुलिस द्वारा आगे भी इस मामले की जांच प्रक्रिया जारी है.
अनिश कुमार की रिपोर्ट