अनिश की रिपोर्ट
खगड़िया: एसपी साहिबा दरोगा जी घुस भी ले लिया काम भी नहीं किया।अब जाते हैं तो कहता है ओर घुस दो तो तुम्हारा केश दर्ज करेगें।यह आरोप मानसी के बलहा निवासी महादलित परिवार गौतम कुमार ने एस सी एसटी थाना के थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए खगड़िया एसपी को आवेदन दिया.है।आवेदन की छाया प्रति उपलब्ध कराते गौतम कुमार ने बताया की दिनांक-18/7/2020 को.हमने एस सी एसटी थाना में आवेदन दिया।आवेदन के एवज में हमसे पाँच हजार रुपये की मांग किया।हमसे 2500 सौ रुपये ले भी लिया ओर अब प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दरोगा जी 10 हजार रुपये मांग कर रहा है।गौतम ने कहा हम गरीब महादलित परिवार कहाँ से दस हजार रुपये लाये।लॉकडाउन में मजदुरी -धंधा बंद है।गौतम ने कहा की दरोगा हमसे जमीन का केवाला की छाया प्रति भी लिया ओर जाँचकर्ता को भी भेजा।लेकिन जब हम फिर थाना गये दरोगा जी से मिलकर कानुनी कारवाई करने की बात कहा तो हमसे कहने लगा की 107 कर देते हैं अगर दस हजार रुपये दोगे तो एफ आई आर दर्ज कर देगें।इधर गौतम ने खगड़िया एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए दरोगा पर कारवाई करने की मांग किया।क्या है मामला गौतम कुमार मानसी थाना क्षेत्र के खिरनियाँ गाँव में जमीन खरीदा।जमीन खरीदने के बाद कुछ असमाजिक तत्व के लोग.गौतम को गाली-गलौज एवं तंग -तवाह करने लगा,जिसको लेकर महादलित गौतम ने एस सी एसटी थाना में जाकर आवेदन दिया।